महापौर सुषमा खर्कवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट

महापौर सुषमा खर्कवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट
लखनऊ।
लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल राजस्थान व हिमाचल प्रदेश कलराज मिश्रा के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर महापौर ने कलराज मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया और लखनऊ की विकास परियोजनाओं व सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। महापौर ने कहा कि आदरणीय कलराज मिश्रा जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
महापौर ने कलराज मिश्रा के दीर्घ राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके अनुभव एवं ज्ञान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इस मुलाकात के दौरान कलराज मिश्रा ने लखनऊ के विकास और सामाजिक समरसता को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने आश्वस्त किया कि उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए नगर विकास कार्यों को और गति दी जाएगी।
भेंट के अंत में महापौर ने एक बार पुनः कलराज मिश्रा के प्रति आभार जताते हुए उनके उज्ज्वल स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।


