
इंदिरा नगर ए ब्लॉक में धंसा फुटपाथ, नगर निगम जोन 7 इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही हुई उजागर
लखनऊ। इंदिरा नगर ए ब्लॉक मकान संख्या A-212, स्प्रिंगडेल स्कूल के सामने बने फुटपाथ में अचानक धंसान आ गया, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। जिसकी शिकायत नगर निगम में शिकायतकर्ता ने की बावजूद उसके नगर निगम जोन सात के इंजीनियरिंग विभाग ने केवल मलबा डालकर खानापूर्ति की थी, न तो ठीक से कुटाई की गई और न ही ईंटें दोबारा व्यवस्थित लगाई गईं। इसी कारण फुटपाथ खोखला होकर बैठ गया।
शिकायतकर्ता का कहना
हम हाउस टैक्स जमा करते है पानी का टैक्स देते है बावजूद सड़क में जो गड्ढा हुआ उसको खुद ही बनवाना पड़ा क्योंकि नगर निगम के कर्मचारियों ने यहां तक कह दिया कि घर के सामने सड़क व नाली की मरम्मत नगर निगम नहीं करेगा, इसे स्वयं बनवाना होगा। मजबूरन मुझे अपने खर्च पर मरम्मत कार्य कराना पड़ा। चार दिनों तक मजदूर लगाकर गड्ढा और फुटपाथ को समतल कराया गया, मलबा कूटकर भरा गया, उखड़े हुए इंटरलॉकिंग को सही तरीके से लगाया गया और रैंप तोड़कर नई पक्की नाली भी बनाई गई। इस दौरान टूटे हुए प्लास्टिक के पानी के पाइप को भी बदला गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि नगर निगम अभियंत्रण विभाग जोन 7 के सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता की लापरवाही के कारण उन्हें बार-बार अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है, जबकि ये जिम्मेदारी निगम की है।
महापौर से जनता का सवाल
जब नगर निगम में निवास कर रहे निवासी हाउस टैक्स वॉटर टैक्स सीवर टैक्स जैसे धन राशि को जमा करते हैं तो उसके बाद जर्जर सड़क या टूटी हुई नाली को ठीक करने का भार उनके ऊपर ही क्यों डाल दिया जाता है जबकि वह समय से टैक्स जमा करते हैं ऐसे में अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठता है कि जब उन तक शिकायतें पहुंचती हैं तो उन शिकायतों का समाधान क्यों नहीं होता है आपको बता दें कि नगर निगम जोन 7 अभियंत्रण विभाग में तकरीबन 500 से ज्यादा शिकायते अभी भी लंबीत पड़ी है।



