
स्वास्थ्य विभाग ने ठाना – डेंगू-मलेरिया को भगाना!
डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। नगर निगम की कार्रवाई के बाद कुर्सी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडम्बा के अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह लगातार इलाके में एंटी-लार्वा का छिड़काव करवा रहे हैं।
इसी अभियान के तहत नहर रोड स्थित प्रेम पुरम एन्क्लेव में बने सैकड़ों मकानों के आसपास जलभराव वाले स्थानों पर डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए छिड़काव कराया गया। अधीक्षक डॉ. सिंह ने हेल्थ सुपरवाइज़र संतोष चौधरी को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि इलाके के सभी जलभराव वाले हिस्सों में नियमित रूप से एंटी-लार्वा छिड़काव कराया जाए, ताकि मच्छरों के लार्वा पनपने न पाएं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर की गई यह कार्रवाई निश्चित रूप से डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण में मददगार साबित होगी।



