वाराणसी-नगर आयुक्त ने माडल वार्ड कालभैरव, चेतगंज का किया विस्तृत निरीक्षण

नगर आयुक्त ने माडल वार्ड कालभैरव, चेतगंज का किया विस्तृत निरीक्षण
नगर आयुक्त की उपस्थिति में नगर निगम आई0ई0सी0 टीम द्वारा स्वच्छता का जन जागरूकता अभियान भी चलाया*
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज माडल वार्ड के रूप में चयनित कालभैरव वार्ड का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम नगर आयुक्त द्वारा टाऊन हॉल स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का किया गया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान शापिंग काम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर स्थित दुकानों के लोगो द्वारा किये गये अनुरोध पर नगर आयुक्त द्वारा उक्त दुकान के पास सीढ़ी ऊपर के दुकानों को जाने के लिए जो लोहे के सीढी लगाया गया है उन्हें हटा दिए जाने से ग्राउंड फ्लोर के दुकानों में ग्राहकों को आने में सुविधा होगी तथा वैल्टिलेशन हेतु दो एग्जास्ट फैेन लगाए जाने, ऊपर के दुकानों में जाने वाले सीढ़ी के पास एक ट्यूब लाइट लगाए जाने, एवं उक्त कॉम्प्लेक्स में लगे बाहर की तरफ शीशे से कवर खिड़की को वैल्टिलेशन हेतु लगे शीशे को ओपेनवुल किए जाने के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा टाऊन हॉल स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर वॉल पर विभिन्न प्रकार के दुकानों में बिकने वाले समानों का प्रचार बाहर चस्पा किए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी दिए गए। टाऊन हॉल स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे निरीक्षण के दौरान ट्रांसफार्मर वाले स्थान पर अवैध पार्किंग चलाए जाने के संदर्भ में संबंधित को नोटिस देते हुए उक्त स्थल पार्किंग हेतु चिन्हित किए जाने एवं वहीं विद्यालय के बाहर अवैध रूप से दुकान लगाकर यातायात प्रभावित किया जा रहा है को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही सप्तसागर दवा मंडी के वाहनों को पराड़कर भवन की तरफ रोड पर ही वाहनों को खड़ा कर यातायात प्रभावित किए जाने पर यातायात विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित को नोटिस देते हुए यातायात सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए गए। टाऊन हॉल के पीछे पराड़कर भवन स्थित वाटर कूलर के पास का पाथवे को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए जिससे उक्त स्थल साफ एवं सुंदर दिखे। नगर आयुक्त द्वारा टाऊन हॉल के पीछे पराड़कर भवन स्थित एक स्ट्रीट पोल टेढ़ा है एवं पोल्स पर डिस/केबल के तार के जंजाल को व्यवस्थित किए जाने हेतु सम्बंधित कंपनियों को नोटिस देते दिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार के दुर्घटना से बचा जा सके एवं शहर के सुन्दरता पर प्रतिकूल प्रभाव का सामना ना हो। टाऊन हॉल के पीछे गलियों में निरीक्षण के दौरान लोगों द्वारा पान के पीक थूक कर गलियों के दीवारों को गंदा किए जाने वाले स्थान को टेराकोटा पेंट कराते हुए जन स्वच्छता जागरूकता चलाकर वहां के लोगों को जागरूक करें। जिससे शहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे। काल भैरव मंदिर के पीछे हनुमान भवन नलकूपेश्वर काशी खंड घासीटोला गली के पास जर्जर भवन को नोटिस देते हुए आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा चेतगंज वार्ड में भ्रमण के दौरान गीला, सुखा कूड़ा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने, स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए घरों के कूड़ा को सड़क पर ना फेंके डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी को ही दें जिससे वाराणसी शहर में आने वाले देश विदेश के आगंतुकों को स्वच्छ काशी सुंदर काशी की छवि दिखे। नगर आयुक्त की उपस्थिति में नगर निगम की आईई0सी0 टीम के द्वारा स्वच्छता का जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। रामकटोरा चौराहा यस बैंक के पास पाथवे उबर खबर देखने को मिला जिसे ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान रामकटोरा पार्क के पास बिल्डिंग मेटेरियल के सामानों को पाथवे के चारों तरफ इधर-उधर रखकर अवैध रूप से कब्जा कर यातायात प्रभावित किए गए हैं को अतिक्रमण अभियान चलाकर मार्ग सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त दुकानदार द्वारा पाथवे के किनारे पक्का दुकान बनाकर उक्त जमीन को कब्जा किए गए हैं इस संदर्भ में वहां के लोगों द्वारा उक्त जमीन को नजूल की संपत्ति बताई गई इस संदर्भ में उक्त जमीन की पैमाइश करते हुए यदि नगर निगम की है तो अपने पक्ष में सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए। एवं उक्त पार्क के किनारे के पाथवे अतिक्रमण के कारण क्षतिग्रस्त है को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
रामकटोरा पार्क के अंदर पार्क की सौंदर्यीकरण कराए जाने जिसमे पेड़, पौधे लगाए जाने, टूटे-फूटे बेंच को ठीक कराए जाने एवं आवश्यकता अनुसार सिविल वर्क कराए जाने के निर्देश दिए गए। वही पार्क से सटा हुआ जलकल विभाग का ट्यूबवेल स्थापित है जिनकी बाउंड्री वॉल के प्लास्टर टूटे-फूटे को ठीक करते हुए पेंटिंग एवं मार्ग के लेबलिंग कराए जाने एवं रिक्त स्थल पर पौधारोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान राम कटोरा पार्क से सटा हुआ जलकल के ट्यूबवेल के पास सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शौचालय के साफ सफाई एवं रंग/पेंट कराए जाने के निर्देश दिए गए। रामकटोरा पार्क से सटा हुआ स्थल के पास हृदय योजना के अंतर्गत बनाए गए एक कक्ष जो खाली पड़ा हुआ है को सफाई चौकी बनाए जाने एवं उक्त स्थल पर वाटर कूलर स्थापित करने का स्थल भी बनाए गए हैं के स्थान पर वाटर कूलर लगाए जाने के निर्देश दिए गए। राम कटोरा स्थित गौतम बुद्ध पार्क के अंदर नटराज होटल के छत/कमरे का पानी पार्क में गिराया जाता है इस संदर्भ में नटराज होटल को सार्वजनिक स्थल पर गंदगी किए जाने के संदर्भ में नोटिस दिया जाना एवं उक्त नटराज होटल रामकटोरा द्वारा अवैध रूप से सड़क पर ही पार्किंग चलाए जाने पर नोटिस देते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने एवं उपरोक्त पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु पौधरोपण, अर्थ की लेवलिंग कराते हुए घास लगाए जाने, पार्क में लगे स्ट्रीट लाइट को चेक कराते हुए व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए।नगर आयुक्त द्वारा सेनपुरा पार्क के सौंदर्यीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए जिसमे पार्क के बाउंड्रीवल के प्लास्टर रंगाई, पुताई एवं हॉर्टिकल्चर के कार्य कराए जाने के जिर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चेतगंज वार्ड के पार्षद श्रवण गुप्ता, पार्षद पितृकुंड अमरेश गुप्ता, काल भैरव वार्ड के पार्षद संजय गुजराती, सविता यादव, अपर नगर आयुक्त, मृत्युंजय नारायण मिश्रा, जोनल अधिकारी, अनिल यादव, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता, सिविल/जलकल, अवर अभियंता, मार्ग प्रकाश, एवं डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह सहित संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे।



