रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा की सौगात, चलेगीं अतिरिक्त बसें
8 9 10 अगस्त तक फ्री बस सेवा

रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा की सौगात, चलेगीं अतिरिक्त बसें
लखनऊ, 06 अगस्त 2025
रक्षाबंधन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक माताओं, बहनों और बेटियों के लिए सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनज़र प्रदेशभर में अधिक से अधिक बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। 07 से 12 अगस्त तक पूरे 6 दिनों में बसों की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
अतिरिक्त बसों का संचालन
रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए परिवहन निगम के एमडी श्री मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। सभी संविदा एवं अनुबंधित बसें भी संचालन में रहेंगी। यात्रियों की सुविधा हेतु सभी स्टॉपेज और रूटों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश हैं।
साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
एमडी ने कहा कि सभी बस अड्डों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और सभी ड्राइवर-कंडक्टर की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की जाए ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान
यात्रियों की सुविधा में जुटे कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं भी घोषित की गई हैं:
- ड्राइवर व कंडक्टर (संविदा सहित) जो 6 दिन लगातार ड्यूटी करके 1800 किमी संचालन पूरा करेंगे, उन्हें ₹1200 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- तय दूरी से अधिक संचालन करने पर 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त भुगतान मिलेगा।
- क्षेत्रीय वर्कशॉप व डिपो में ड्यूटी करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को ₹500 एकमुश्त प्रोत्साहन मिलेगा।
- जिन बस स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक होती है (जैसे लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद आदि), वहां तैनात कर्मियों को ₹5000 तक की प्रोत्साहन राशि स्टेशन स्तर पर दी जाएगी।
यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कोई भी बहन रक्षाबंधन पर अपने भाई के पास जाने से वंचित न रह जाए। इसलिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और परिवहन विभाग 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगा।



