उत्तर प्रदेश

सोलर पम्प योजना से बदलेगी किसानों की तस्वीर, यूपीनेडा का बड़ा कदम

70% अनुदान से मुसहर, वनटांगिया व अनुसूचित जनजाति के किसान होंगे सशक्त

रितेश श्रीवास्तव

 

🌞 70% अनुदान से मुसहर, वनटांगिया व अनुसूचित जनजाति के किसान होंगे सशक्त 🌾

🔋 सोलर पम्प योजना से बदलेगी किसानों की तस्वीर, यूपीनेडा का बड़ा कदम

लखनऊ, 26 जुलाई 2025:
प्रदेश के दूरस्थ और वंचित समुदायों के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना (घटक सी-1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर किसानों को सोलर ऑनग्रिड पम्प लगाने पर 70 प्रतिशत राज्य अनुदान मिलेगा। इतना ही नहीं, 30 प्रतिशत केंद्र सरकार का अनुदान मिलाकर इन किसानों को पूरी लागत का 100% अनुदान दिया जाएगा।

👉 यानि इन वर्गों के किसानों को किसी भी प्रकार का अंशदान नहीं देना होगा।

🔹 अन्य किसानों के लिए भी आकर्षक सब्सिडी

बाकी किसान वर्गों को भी छोड़ा नहीं गया है। इन्हें कुल लागत पर 90% अनुदान मिलेगा —
🔹 60% राज्य + 30% केंद्र,
🔹 जबकि केवल 10% अंशदान किसान को देना होगा।

🧑‍🌾 कौन-कौन से पम्प उपलब्ध हैं?

योजना के तहत ऑनग्रिड सोलर पम्प की ये क्षमताएं निर्धारित की गई हैं –

  • 3 HP,
  • 5 HP,
  • 7.5 HP,
  • 10 HP

💰 लागत व अंशदान विवरण (अन्य श्रेणी के किसानों के लिए):

पम्प क्षमता कुल लागत किसान अंशदान
3 HP ₹2.39 लाख ₹23,900
5 HP ₹3.93 लाख ₹39,325
7.5 HP ₹5.48 लाख ₹54,800
10 HP ₹22.6 लाख ₹2.26 लाख

“पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा आवेदन

योजना में आवेदन यूपीनेडा पोर्टल http://upnedakusumc1.in पर लिए जा रहे हैं। स्वीकृति भी उसी क्रम में दी जाएगी।

⚙️ 4 महीने में होगा काम पूरा

  • सोलर पम्प की आपूर्ति, स्थापना, चालूकरण, नेट मीटरिंग व 5 साल तक मेंटेनेंस का कार्य मात्र 4 माह में पूरा किया जाएगा।

🗣️ क्या बोले परियोजना अधिकारी?

यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी श्री कमलेश सिंह यादव ने बताया —

“इस योजना से किसानों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी और उनका बिजली खर्च भी कम होगा। पात्रता की जांच के बाद ही किसान ऑनलाइन अंशदान जमा करेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।”


📌 जानकारी व सहायता हेतु संपर्क करें:
🗂 विकास भवन, कमरा संख्या 8 व 14, इन्दिरा नगर, लखनऊ
📞 मोबाइल: 9415609056


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button