DM नेहा शर्मा के निर्देश पर गोंडा में डग्गामार वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, तीन वाहन सीज
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई कड़ी कार्रवाई

🚨 गोंडा में डग्गामार वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, तीन वाहन सीज
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई कड़ी कार्रवाई

गोंडा, 24 जुलाई 2025:
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सख्त निर्देश पर बुधवार को परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रोडवेज बसअड्डे के पास डग्गामार वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना परमिट सवारी ढो रहे तीन वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
अभियान का उद्देश्य बिना अनुमति व अनाधिकृत रूप से संचालन कर रहे वाहनों पर नियंत्रण स्थापित करना था, जो ना केवल कानून का उल्लंघन कर रहे थे बल्कि रोडवेज की आय को भी प्रभावित कर रहे थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे केवल वैध व परमिट प्राप्त वाहनों से ही यात्रा करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि “डग्गामार वाहनों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था के लिए आवश्यक है।”



