गाजियाबाद में ITMS प्रोजेक्ट को मिल रही रफ्तार, 15 अक्टूबर से तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगा ब्रेक
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक की बड़ी पहल

गाजियाबाद में ITMS प्रोजेक्ट को मिल रही रफ्तार, 15 अक्टूबर से तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगा ब्रेक
गाजियाबाद |
गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं स्मार्ट बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रोजेक्ट को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
अब तक का कार्य
अब तक शहर के 41 प्रमुख सिगनलों पर फाउंडेशन कार्य पूरा कर लिया गया है और रोडसाइड यूनिट (RSU) भी स्थापित कर दी गई हैं। कैमरे इंस्टॉलेशन और डक्टिंग का कार्य जारी है। साथ ही, गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय नवयुग मार्केट में बनी ITMS की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। इस अत्याधुनिक भवन को ₹2.43 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसमें तकनीकी उपकरणों की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा है।
16 प्रमुख स्थानों पर रखी जाएगी निगरानी
नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर खास निगरानी रखी जाएगी। शहर के 16 प्रमुख चौराहों व मार्गों पर 78 हाई-टेक कैमरे लगाए जा रहे हैं जो स्पीड, नंबर प्लेट और अन्य विवरणों को रीयल टाइम में मॉनिटर करेंगे। जिन प्रमुख स्थानों पर कैमरे लग रहे हैं, उनमें शामिल हैं:
- तिगड़ी गोलचक्कर
- शालीमार गार्डन 150 फुटा रोड
- दुहाई मेरठ रोड
- इंदिरा गढ़ी
- यूपी गेट
- लालकुआं
- सावरी रोड
- कौशांबी डिपो
- कौशांबी बस स्टैंड
- सूर्य नगर रोड
- चौधरी चरण सिंह मार्ग
- अप्सरा बॉर्डर
- भोपुरा रोड
- वजीराबाद रोड
- डीएलएफ रोड आदि
इन स्थानों से होकर गुजरने वाली तेज़ रफ्तार और नियम तोड़ने वाली गाड़ियों की स्मार्ट तरीके से पहचान की जाएगी, और चालान स्वतः जनरेट होगा।
कुल लागत और समय सीमा
मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी के अनुसार, यह पूरा प्रोजेक्ट ₹53 करोड़ की लागत से बन रहा है और इसे आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। कैमरे लगाने का कार्य तय योजना अनुसार हो रहा है और प्रत्येक स्तर पर नगर आयुक्त स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
शहरवासियों से सहयोग की अपील
नगर निगम की ओर से शहरवासियों से अपील की गई है कि इस कार्य में सहयोग करें ताकि गाजियाबाद को ट्रैफिक प्रबंधन में एक स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाया जा सके।



