September 18, 2024

Pakistan vs Sri Lanka Live Score: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद हारिस सस्ते में लौटे पवेलियन

1 min read

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 सुपर-4 का 5वां मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने के बाद उसमें भी बदलाव किया है। इमाम को पीठ में ऐंठन है, जबिक सऊद शकील को बुखार है। फखर जमां टीम में बने हुए है। श्रीलंका की टीम में भी बदलाव हुए हैं। रजिथा के स्थान पर प्रमोध मदुशन और दिमुथ करुणारत्ने के स्थान पर कुसल जनिथ को शामिल किया गया है। बारिश के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को एशिया कप सुपर फोर मैच शुरु होने में विलंब हुआ। ये मैच 45-45 ओवर का होगा।

7:04 PM Pakistan vs Sri Lanka live score : मोहम्मद हारिस सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। पाथिराना ने उन्हें आउट किया। पाकिस्तान का ये चौथा विकेट गिरा है।

7:04 PM Pakistan vs Sri Lanka live : अब्दुल्ला शफीक फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 69 गेंद में 52 रन बनाए। पाथिराना ने उन्हें कैच आउट करवाया।

6:58 PM Pakistan vs Sri Lanka live score : सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 65 गेंद में 50 रन पूरे किए। शफीक का वनडे में ये पहला अर्धशतक है।

6:50 PM Pakistan vs Sri Lanka live : एशिया कप में पहला मैच खेल रहे अब्दुल्ला शफीक अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। पाकिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *