आउटसोर्स परिचालकों को बड़ी राहत, अब हो सकेगा पारस्परिक स्थानांतरण – बस संचालन होगा और भी नियमित!
1 min read
आउटसोर्स परिचालकों को बड़ी राहत, अब हो सकेगा पारस्परिक स्थानांतरण – बस संचालन होगा और भी नियमित!
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से जुड़े आउटसोर्स परिचालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि अब आउटसोर्स परिचालकों का पारस्परिक स्थानांतरण संभव होगा। इस निर्णय से न केवल कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि बसों के नियमित संचालन से निगम की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मंत्री ने बताया कि अब वे परिचालक जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 6 माह हो चुकी है और जिन्होंने 30,000 किमी की दूरी पूरी कर ली है, वे पारस्परिक स्थानांतरण के पात्र होंगे। यह व्यवस्था उनके गृह जनपद या आसपास के डिपो में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। अभी तक की व्यवस्था में परिचालकों को तैनाती वाले डिपो में ही सेवाएं देनी पड़ती थीं, जिससे कई बार वे अवकाश पर चले जाते या अनुपस्थित हो जाते थे।
नई व्यवस्था के लागू होने से परिवहन निगम को नियमित रूप से प्रशिक्षित परिचालक मिल सकेंगे, जिससे बसों का संचालन व्यवस्थित होगा और यात्रियों को समय से बस सेवाएं मिलेंगी। इससे निगम को ना केवल परिचालन में सुगमता होगी, बल्कि आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
दयाशंकर सिंह ने कहा – “यह फैसला आउटसोर्स परिचालकों के हित में है और इससे निगम की आय और सेवा दोनों में सुधार होगा।”
यात्रियों, कर्मचारियों और विभाग – तीनों के लिए यह कदम एक सकारात्मक दिशा में बढ़ता हुआ परिवर्तन है।