नगर आयुक्त ने लिया खबर का संज्ञान-कंट्रोल रूम ने की तत्काल कार्रवाई, शुरू हुई नाले की सफाई‼️

शिव नगर कॉलोनी की जनता की आवाज़ बनी ताक़त – कंट्रोल रूम ने की तत्काल कार्रवाई, शुरू हुई नाले की सफाई‼️
रितेश श्रीवास्तव – ऋतुराज
फैजुल्लागंज क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में वर्षों से अधूरा पड़ा नाला अब नगर निगम की निगरानी में सफाई के रास्ते पर है। स्थानीय नागरिकों की आवाज़ और मीडिया में प्रकाशित खबर का असर साफ तौर पर देखने को मिला है। नगर आयुक्त की निगरानी में कार्य कर रही कंट्रोल रूम टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाले की सफाई के लिए मशीन भेज दी है।
खबर के प्रकाशित होते ही कंट्रोल रूम की टीम हरकत में आई और कुछ ही घंटों में नाले की सफाई शुरू कर दी गई। इससे यह स्पष्ट है कि जनहित से जुड़ी खबरें अगर सही मंच पर पहुँचें, तो सिस्टम भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार होता है।
स्थानीय जनता ने जताया संतोष, कहा – “अब भरोसा लौटा है”
नाले की सफाई शुरू होने पर कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी विवेक शर्मा और स्थानीय युवाओं की सक्रियता ने प्रशासन तक आवाज़ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सवाल से समाधान तक – मीडिया और जनता की ताक़त से बदला नज़रिया
यह मामला उदाहरण है कि जब मीडिया ज़मीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाती है और नागरिक संगठित रूप से अपनी बात रखते हैं, तो प्रशासन भी सजग होकर काम करता है।
Star News Bharat
सवाल वही… अब जवाब भी मिलने लगे हैं!