उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

नानपारा-मैलानी रेल खंड पर रेलवे ने किया संरक्षा मॉकड्रिल, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तत्परता परखी

नानपारा-मैलानी रेल खंड पर रेलवे ने किया संरक्षा मॉकड्रिल, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तत्परता परखी

लखनऊ। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में आज नानपारा-मैलानी जंक्शन रेल खंड पर रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की तत्परता और कार्यकुशलता को परखने के लिए एक संरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉकड्रिल के तहत बनाया गया दुर्घटना परिदृश्य

इस मॉकड्रिल के दौरान मिहिनपुरवा रेलवे स्टेशन के निकट समपार संख्या 78 सी पर प्रतीकात्मक रूप से एक दुर्घटना दर्शाई गई। इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक द्वारा गेट का बूम तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आ जाने के कारण दोपहर 12:17 बजे गाड़ी संख्या 52263 नानपारा-मैलानी सवारी गाड़ी से टकराने की स्थिति उत्पन्न की गई। इस दुर्घटना में गेट के पास खड़े 5-6 लोगों के घायल होने का परिदृश्य बनाया गया।

तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ

घटना की सूचना गेटमैन द्वारा मिहिनपुरवा स्टेशन अधीक्षक को दी गई, जिसके बाद लखनऊ मंडल के नियंत्रक कक्ष को तुरंत जानकारी भेजी गई। राहत एवं बचाव कार्य हेतु स्थानीय पुलिस और उप-मंडलीय चिकित्सालय गोण्डा/नानपारा को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही लखनऊ मंडल के नियंत्रक कक्ष द्वारा 12:19 बजे मैलानी से दुर्घटना सहायता मेडिकल यान एवं ए.आर.टी. (Accident Relief Train) तथा दुर्घटना सहायता गाड़ी को रवाना किया गया, जो 13:13 बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर दो मेडिकल एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की और ‘रेस्टोरेशन’ एवं सुरक्षा कार्य पूरा किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/द्वितीय, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक मंडल इंजीनियर/बहराइच, एरिया मैनेजर गोण्डा, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सुपरवाइजर, आरपीएफ/जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस बल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए।

रेलवे प्रशासन की तत्परता हुई साबित

मंडल नियंत्रक कक्ष, लखनऊ से मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल स्वयं इस मॉकड्रिल की निगरानी कर रहे थे। नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अंततः समय 14:08 बजे इस मॉकड्रिल को संरक्षा अभ्यास घोषित किया गया। इस अभ्यास से स्पष्ट हुआ कि पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल दुर्घटनाओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील एवं सतर्क है। इस मॉकड्रिल से रेलवे कर्मचारियों और जिला प्रशासन की आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखा गया और उनकी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता साबित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button