July 5, 2025

Lucknow-रोडवेज के चालक-परिचालक ने लौटाया यात्री का बैग-बहन की शादी के थे कंगन

चालक-परिचालक की ईमानदारी से यात्री को वापस मिला गुम हुआ बैग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक और परिचालकों की ईमानदारी का एक और उदाहरण सामने आया है। मंगलवार को चारबाग डिपो की बस संख्या यू0पी078एफटी 9339 में यात्रा कर रहे दो यात्री अहिमामऊ पर उतरने के दौरान अपना बैग बस में भूल गए। यह बस रात 10 बजे आजमगढ़ से आलमबाग के लिए चली थी और सुबह 4:30 बजे अहिमामऊ पहुँची थी।

बस के आलमबाग बस स्टेशन पहुँचने पर चालक राम निवास ने निरीक्षण के दौरान बैग को लावारिस हालत में पाया। उन्होंने तुरंत बैग को परिचालक उपेन्द्र कुमार द्वितीय के साथ ड्यूटी रूम प्रभारी के पास जमा करा दिया। लगभग दो घंटे बाद जब यात्री अपने बैग की तलाश में बस स्टेशन पहुँचे, तो ड्यूटी रूम प्रभारी से संपर्क करने पर उन्हें उनका बैग सुरक्षित लौटा दिया गया।

बैग में ₹11,000 नकद और चार सोने के कंगन थे, जो यात्री अपनी बहन की शादी के लिए ले जा रहे थे। अपने सामान को सुरक्षित पाकर यात्री ने परिवहन निगम के चालक-परिचालकों की ईमानदारी की सराहना की और निगम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब से वे हमेशा परिवहन निगम की बसों से ही यात्रा करेंगे।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने चालक-परिचालकों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हमें अपने कर्मचारियों पर गर्व है, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।”

इस ईमानदारी भरे कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया कि परिवहन निगम सिर्फ यात्रा का साधन ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक भी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)