लखनऊ- जिलाधिकारी के बंगले के पास देर रात तक लगी रहती नॉनवेज की दुकानें, प्रशासन बना मूकदर्शक
_रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज_
★स्टार न्यूज़ भारत★
लखनऊ। शहर में अतिक्रमण हटाने के दावों के बीच लखनऊ में तुलसी सिनेमा स्थित यूपी प्रेस क्लब के बगल में रात 1:00 बजे तक नॉनवेज की दुकानें सजती हैं, जहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सबकुछ नए जिलाधिकारी के बंगले से महज 200 मीटर की दूरी पर हो रहा है, फिर भी स्थानीय प्रशासन और नगर निगम इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
शराबखोरी और अराजकता का अड्डा बनता जा इलाका इलाका राहगीरो का चलना हुआ दूभर
रात होते ही बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां यहां पहुंचती हैं, जहां लोग सड़क किनारे खड़े होकर नॉनवेज का सेवन करते हैं और शराब भी खुलकर पी जाती है। इसके कारण इलाके में गंदगी फैलती है और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर हड्डियां और कचरा बिखरा रहता है, जिससे सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं।
छोटे दुकानदारों पर सख्ती, और नॉनवेज दुकानों को छूट?
शहर में अन्य छोटे दुकानदारों की दुकानें रात 10 बजे तक बंद करा दी जाती हैं, लेकिन इन नॉनवेज दुकानों को देर रात तक खुला रहने की छूट कैसे मिल रही है, यह बड़ा सवाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता।
प्रशासन कब लेगा एक्शन?
लखनऊ के नए जिलाधिकारी ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन उनके बंगले के पास ही इतने बड़े स्तर पर अतिक्रमण और नियमों का उल्लंघन हो रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस अव्यवस्था पर क्या कदम उठाता है या फिर यह मामला भी अनदेखा कर दिया जाएगा।



