महापौर व नगर आयुक्त ने आधी रात तक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
1 min read
. *नगर निगम, वाराणसी*
महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा बीती रात व्यापक भ्रमण कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। महापौर व नगर आयुक्त के द्वारा सबसे पहले दुर्गाकुण्ड पोखरे की चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में महापौर के द्वारा कुंड में लगाये गये बायोरियेक्टर, ग्लास फिल्टर और सेबर टैंक आदि का अवलोकन करते हुये मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि दुर्गाकुण्ड तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य मानक के अनुरूप स्थायी रूप से कराया जाय, जिससे कुंड के पानी में शुद्धता बनी रहे। उसके पश्चात अस्सी क्षेत्र में स्थित कुरूक्षेत्र तालाब का निरीक्षण किया गया। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि कुरूक्षेत्र तालाब की सफाई कराने एवं तालाब पर किये गये अतिक्रमण को साफ कराये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा उसके बाद अस्सी घाट की गलियों में की जा रही सफाई का निरीक्षण करते हुये कूड़ा उठान एवं कर्मचारियों की तैनाती का निरीक्षण किया गया।
नगर निगम की टीम द्वारा अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुछ घाटों पर कूड़े पड़े हुये पाये गये, जिसे तत्काल साफ कराये जाने हेतु क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षण को निर्देशित किया गया। कहीं कहीं घाटों पर स्ट्रीट लाइट नही जल रही थी, जिसे ठीक कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया, साथ ही गंगा नदी में तैरर रहे माला फूल की सफाई हेतु चलाये जा रहे ट्रेस स्कीमर को लगातार चलाये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर के साथ नगर निगम की पूरी टीम
दशाश्वमेध से मैदागिन तक माार्गो पर भ्रमण किया गया, जिसमें पूरे रास्ते में साफ सफाई, अतिक्रमण, साइनेज, मार्ग प्रकाश आदि का निरीक्षण किया गया। नगर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये नगर आयुक्त के द्वारा चौक थाना के सामने एवं मैदागिन क्षेत्र में दो और क्लाक रूम स्थापित करने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया, जबकि पूर्व से चार क्लाक रूम
नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा शेल्टर होम एवं शेल्टर होम में रूके श्रद्धालुओं से उनकी सुविधा की जानकारी एवं दिये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, समस्त जोनल अधिकारी, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, अधिशाी अभियन्ता वि0यॉ0 अजय कुमार सक्सेना, कर्नल संदीप शर्मा एवं समस्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्रों में तैनात थे।