लखनऊ वेलेंटाइन डे पर पुलिस ने खास ब्यवस्था
1 min read
Vector illustration of the badge with breaking news.
लखनऊ,स्टार न्यूज़ भारत। आ गया लवर्स के लिए खास दिन जिसका पूरे साल रहता है प्रतीक्षा लेकिन पुलिस ने की है खास ब्यवस्था
राजधानी में वेलेंटाइन डे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कल 14 फरवरी शुक्रवार वेलेंटाइन्स डे को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहर की निगरानी के लिए विशेष तैयारी की है। किसी भी तरह की हुड़दंग या महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, ऐतिहासिक स्थलों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एंटी-रोमियो स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और विशेष टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है।बुधवार को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन व नोडल अधिकारी मीडिया सेल रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है। साथ ही प्रमुख स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। वेलेंटाइन्स डे पर सबसे अधिक भीड़ पार्कों में उमड़ती है, इसलिए पुलिस ने गौतम बुद्ध पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क, लोहिया पार्क, रिवरफ्रंट, कुकरैल पिकनिक स्पॉट, और चिड़ियाघर में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
सादे कपड़ों में पुलिस की निगरानी..
पुलिस की टीमों को पार्कों के मुख्य द्वारों और अंदर तैनात किया जाएगा। युवा वर्ग वेलेंटाइन्स डे पर फीनिक्स प्लासियो, फीनिक्स यूनाइटेड, लुलु मॉल, सहारागंज मॉल और कई बड़े रेस्टोरेंट्स में समय बिताते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, मॉल और रेस्टोरेंट्स के बाहर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी निगरानी करेंगे ताकि किसी तरह की अनुशासनहीनता को तुरंत रोका जा सके।
पिंक बूथ और पिंक स्कूटी से महिला सुरक्षा होगी और मजबूत
डीसीपी ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहरभर में 100 पिंक बूथ और 100 पिंक स्कूटी तैनात की गई हैं। इसके अलावा, 10 पिंक चार पहिया गाड़ियां भी पेट्रोलिंग करेंगी, जिससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पा सकेंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संवेदनशील इलाके में इन टीमों की खास निगरानी रहेगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की विशेष टीमों को गर्ल्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग संस्थानों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बाहर तैनात किया गया है। किसी भी तरह की छेड़खानी, अभद्रता या अवांछित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला हेल्पलाइन 1090 और आपातकालीन नंबर 112 को सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं।