लखनऊ उत्तरी विधायक डॉ नीरज बोरा की पहल पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर उपरगामी सेतु का होगा निर्माण

लखनऊ उत्तरी विधायक डॉ नीरज बोरा की पहल पर उपरगामी सेतु का होगा निर्माण
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ, 12 फरवरी 2025: लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ नीरज बोरा की सार्थक पहल के परिणामस्वरूप अब रिंग रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगने वाला भीषण जाम जल्द समाप्त होगा। क्षेत्रवासियों ने लंबे समय से इस चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए उपरगामी सेतु (फ्लाईओवर) के निर्माण की मांग उठाई थी।
विधायक डॉ नीरज बोरा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और क्षेत्रवासियों की मांग से उन्हें अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए एक पत्र भेजा, जिसमें उपरगामी सेतु के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
सूत्रों के अनुसार, इस सेतु के निर्माण की कार्ययोजना (डीपीआर) पहले ही तैयार हो चुकी है और इसे 2024-25 की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत का कारण बनेगी, क्योंकि इससे इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगने वाला जाम अब समाप्त हो सकेगा, जिससे यातायात में सुधार होगा और नागरिकों को यात्रा में आसानी होगी।