क्राइमदेश-विदेश

कर्नाटक का अजब-गजब केस: 20 साल की उम्र में चोरी की थी भैंस, 58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने 58 साल बाद एक चोर को पकड़ा है जिसने 1965 में एक भैंस चोरी की थी।आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी किशन चंदर की 11 अप्रैल 2006 में मौत हो गई थी। मुरलीधरराव माणिकराव ने 25 अप्रैल1965 को दो भैंस और एक बछड़े की चोरी के संबंध में मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्य पुलिस ने 58 साल बाद भैंस की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला 1965 का है। आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई।मेहकर निवासी मुरलीधरराव माणिकराव कुलकर्णी ने 25 अप्रैल, 1965 को दो भैंस और एक बछड़े की चोरी के संबंध में क्षेत्राधिकारी मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 1965 में महाराष्ट्र के उदयगीर निवासी किशन चंदर और गणपति विट्ठल वागोर को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, जमानत मिलने के बाद आरोपी गायब हो गया और अदालती कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुआ।

कर्नाटक का अजब-गजब केस: 20 साल की उम्र में चोरी की थी भैंस, 58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button