लखनऊ:उपभोक्ता की समस्या का समाधान, 6 घंटे में मीटर लगाया

*‼️👉उपभोक्ता की समस्या का समाधान, 6 घंटे में मीटर लगाया*
राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित लौलाई उपकेंद्र पर नवागत अवर अभियंता सौरभ कुशवाहा ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई। उपकेंद्र पर पिछले कुछ समय से बिजली से जुड़ी समस्याएं लंबित थीं, जिन्हें जल्द हल करने के लिए अवर अभियंता ने अपील की थी।
*‼️👉इसी दौरान, लौलाई उपकेंद्र में नीतू सिंह, जो अपना मकान बनवा रही हैं, ने 35 रुपये प्रति स्क्वायर फिट के हिसाब से बिजली कनेक्शन के लिए करीब 40 हजार रुपये जमा किए थे। लेकिन हफ्ते भर बाद भी उनका मीटर नहीं लगाया गया था। इसके बाद उन्होंने स्टार न्यूज़ भारत को मामले की जानकारी दी।*
स्टार न्यूज़ भारत द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद मामला अवर अभियंता सौरभ कुशवाहा के संज्ञान में आया। महज 6 घंटे में, सौरभ कुशवाहा ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नीतू सिंह के घर पर मीटर लगवाकर लाइन चालू करवा दी। इसके बाद उपभोक्ता ने उनकी तत्परता और सेवा की सराहना की।
*‼️👉अवर अभियंता सौरभ कुशवाहा ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है और वे सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता देंगे।*