Gonda: डीएम गोण्डा के आदेश पर दूसरे शहरों में रहने वाले मतदाताओं को किया जा रहा है फोन
1 min readडीएम गोण्डा के आदेश पर दूसरे शहरों में रहने वाले मतदाताओं को किया जा रहा है फोन
20 मई को अपने घर लौटने और मतदान अवश्य करने की अपील
*15,667 मतदाताओं की सूची की गई है तैयार, गौरा विधानसभा के सर्वाधिक मतदाता हैं बाहर*
डीएम आवास और विशेष कार्यधिकारी के नम्बर से की जा रही है फोन कॉल
गोण्डा। हैलो… मैं जिलाधिकारी गोण्डा के आवास से बोल रहा हूं। आपके यहां 20 मई को मतदान है। आपसे अनुरोध की आप निर्धारित तिथि पर अपने पोलिंथ बूथ पर पहुंचें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो चौंकिएगा नहीं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद से बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय की टीम इन्हें फोन करके सम्पर्क कर रही है। यह फोन कॉल जिलाधिकारी के आवास के नम्बर और विशेष कार्याधिकारी के सीयूजी नम्बर से की जा रही है। सम्मानित मतदाताओं को आगामी 20 मई को जनपद लौटने और मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर मतदाताओं के संबंध में कुछ आकंड़े इकट्ठा किए गए। इनमें, जनपद के बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं की संख्या और उनसे जुड़े फोन नम्बर भी इकट्ठा किए गए।
प्राप्त सूची के मुताबिक, 15,667 मतदाता दूसरे राज्य, जनपद या शहरों में रह रहे हैं। इनमें सर्वाधिक गौरा विधानसभा क्षेत्र के 10,607 मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त कटरा बाजार से 358, करनैलगंज से 95, तरबगंज से 93, मनकापुर से 3082, सदर से 169 और मेहनौन से 1263 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। इन सभी को फोन करके मतदान करने के लिए आने को कहा जा रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी मतदाता न छूटे। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने का प्रयास किया गया है। उसकी कड़ी में यह भी एक कोशिश की जा रही है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वह 20 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।