उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

Lucknow-विकास नगर क्षेत्र में सीवर लाइन में लीकेज की वजह से पीडब्ल्यूडी की सड़क धसी

ब्रेकिंग-विकास नगर/ट्रंक सीवर लाइन डैमेज

 

विकास नगर क्षेत्र में सीवर लाइन में लीकेज की वजह से सड़क धसी

विकास नगर सेक्टर 4 में जल निगम नगरीय द्वारा डाली गयी थी ट्रंक सीवर लाईन

ट्रंक लाइन में लगातार रिसाव के कारण PWD की सड़क अचानक धसी

लखनऊ कुर्सी रोड से लगें विकास नगर सेक्टर 4 मार्ग की तरफ का मामला

 

ट्रंक लाइन में रिसाव के कारण सड़क लगभग 7मीटर लंबी 5 मीटर चौड़ी तथा 5.मीटर गहराई में धसी

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/अभियन्ता मौके पर पहुँचे

PWD तथा जलनिगम के कर्मचारियों द्वारा मौक़े पर बैरिकेडिंग कराकर उक्त स्थल को सुरक्षित कराया गया

जल निगम का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था सुएज इंडिया कम्पनी के अधिकारियो/कर्मचारियों भी मौके पर मौजूद

 

सुएज कंपनी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर कार्य शुरू कराए जाने की व्यवस्था की जा रही

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौक़े पर मौजूद

लोक निर्माण विभाग की सड़क के नीचे गहरी सीवर लाइन के रिसाव से धसी सड़क

जल निगम द्वारा पाइप लाइन मरम्मत कार्य के बाद सड़क का तत्काल होगा निर्माण- मनीष वर्मा अधिशासी अभियंता

जल निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद- PWD

जैसे ही सुएज कंपनी के लोग मरम्मत का कार्य कर देते हम तत्काल सड़क बनाने को तैयार- मनीष वर्मा

PWD के कर्मचारी सड़क बनाने को है तौयार- मनीष वर्मा

जल निगम द्वारा पाइप लाइन का काम खत्म होते ही बन जाएगी सड़क-अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा

 

 

Related Articles

Back to top button