UP: रेलवे ने त्योहार को लेकर की ट्रेन की ब्यवस्था

UP: रेलवे ने त्योहार को लेकर की ट्रेन की ब्यवस्था
गोरखपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04022/04021 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवम्बर,2023 को एवं सहरसा से 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवम्बर,2023 को पाँच फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04022 नई दिल्ली-सहरसा आरक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवम्बर,2023 को नई दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.05 बजे, बरेली से 20.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.55 बजे, गोण्डा से 04.12 बजे, गोरखपुर से 06.15 बजे, सीवान से 08.15 बजे, छपरा से 09.25 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.00 बजे, समस्तीपुर से 12.52 बजे, बरौनी से 13.55 बजे, बेगूसराय से 14.35 बजे, खगड़िया से 15.15 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.55 बजे छूटकर सहरसा 16.30 बजे पहुंचेगी।
04021 सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवम्बर,2023 को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.22 बजे, खगड़िया से 20.22 बजे, बेगूसराय से 10.54 बजे, बरौनी से 21.35 बजे, समस्तीपुर से 22.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, छपरा से 02.10 बजे, सीवान से 03.02 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, गोण्डा से 07.45 बजे, सीतापुर जं0 से 11.00 बजे, बरेली से 15.37 बजे तथा मुरादाबाद से 17.20 बजे छूटकर नई दिल्ली 20.20 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगें।