उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

नगर निगम जोन 3 में चला गृहकर अभियान

रितेश श्रीवास्तव

राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गो/गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु लगातार सभी जोनों में अभियान चलाया जा रहा है।

साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है,

इसी क्रम में आज लखनऊ के जानकीपुरम स्थित स्पेंसर स्टोर में जोन 3 की टीम गृहकर वसूलने पहुची

ज़ोन 3 के जोनल अधिकारी संजय यादव सहित इन्फोर्समेंट टास्क फोर्स मौजूद रही—

जोनल के मुताबिक जिस भवन में स्पेंसर की शाप चल रही उस पर 8 लाख 54 हजार रुपये का कामर्सियल टैक्स बकाया है , अधिकारी द्वारा टैक्स वसूले जाने पर भवन के मालिक ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने लोग दुकान में क्यों दाखिल हुए– आपत्ति जताते हुए दुकान मालिक ने इंफोर्समेंट टास्क फोर्स के कर्मचारियों पर साधा निशाना बीच बचाव करते हुए जोनल अधिकारी संजय यादव ने समझा बुझा कर मामला शांत किया, टैक्स वसूली के बारे में बताया कि मौके पर भवन स्वामी ने शाम तक बकाया टैक्स देने की बात कही है- वही विभागीय सूचना के आधार पर भवन स्वामी द्वारा 5 लाख रुपये का गृहकर चेक दिया गया है।।

Related Articles

Back to top button