November 21, 2024

मां सिद्धिदात्री की उपासना के साथ शारदीय नवरात्र अनुष्ठान पूर्ण

1 min read

 

गोरक्षपीठाधीश्वर ने मां जगतजननी से की लोक कल्याण की प्रार्थना

गोरखपुर,  गोरक्षनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चल रहा आदिशक्ति मां भगवती दुर्गा की उपासना का अनुष्ठान महानवमी तिथि पर सोमवार सायंकाल विधि विधान से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।

 

सनातनी मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूर्ण करती हैं। शास्त्रों में उन्हें सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। माता सिद्धिदात्री के भक्त के मन में कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। अर्थात माता उसकी सभी कामनाएं पूरी कर देती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ने विधि विधान से माता का पूजन करने के बाद आरती उतारी। क्षमा प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ उपासना पूरी हुई। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, संतोषदास जी सतुआबाबा, एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, पूर्व डीजीपी डी. एस. चौहान, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह बघेल, अरुणेश शाही, दुर्गेश बजाज, दीपक सिंह, पार्षद धर्मदेव चौहान, वीर सिंह सोनकर,अष्टभुजा तिवारी, मृत्युंजय सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह सहित गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *