November 21, 2024

IND vs PAK: रिजर्व-डे पर कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम का हाल, बारिश फिर कर सकती है मैच का मजा किरकिरा

1 min read

Asia Cup 2023 में सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ जारी है। महामुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार आगाज किया लेकिन बारिश एकबार फिर विलेन साबित हुई। इस हाई-वोल्टेज मैच का नतीजा अब रिजर्व-डे पर निकलेगा। हालांकि रिजर्व-डे पर भी कोलंबो में मौसम बेईमान रहने वाला है और मैच के समय पर इंद्र देव जमकर बरस सकते हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Weather Forecast: एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ जारी है। महामुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार आगाज किया, लेकिन बारिश एकबार फिर विलेन साबित हुई। इस हाई-वोल्टेज मैच का नतीजा अब रिजर्व-डे पर निकलेगा। हालांकि, रिजर्व-डे पर भी कोलंबो में मौसम बेईमान रहने वाला है और मैच के समय पर इंद्र देव जमकर बरस सकते हैं।

 

बारिश फिर बनेगी विलेन

पहले दिन हुई लगातार झमाझम बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के मैच को रिजर्व-डे पर शिफ्ट किया गया है। हालांकि, रिजर्व-डे पर भी मौसम को लेकर क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। दरअसल, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को भी मैच के समय पर भारी बारिश होने की संभावना है।

रिजर्व-डे पर भारतीय समय के अनुसार खेल दोपहर 3 बजे शुरू होगा। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो मैच के समय पर बारिश होने की संभावना 75 से 80 प्रतिशत है। यानी रिजर्व-डे पर भी बारिश रह-रहकर खलल डालती रहेगी। बता दें कि कोलंबो में सुबह से भी भारी बरसात हो रही है और मैदान के आसपास काले बादल छाए हुए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *