September 8, 2024

क्या मुस्लिम वोटों के डर से इजरायल पर पलटी कांग्रेस? समर्थन पर केरल से उठा था ऐतराज

1 min read

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग छिड़ी हुई है और आज उसका चौथा दिन है। लेकिन पहले दिन इजरायल के साथ नजर आ रही कांग्रेस अब उसके खिलाफ हो गई है। रविवार को पार्टी ने बयान जारी कर इजरायल पर हमले की निंदा की थी। लेकिन अब उसका रुख बदला हुआ है और उसने फिलिस्तीन का समर्थन कर दिया है। कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित हुआ कहा, ‘बीते दो दिनों में मिडल ईस्ट में शुरू हुई जंग में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कार्यसमिति अपने पुराने स्टैंड को दोहराती है, जिसके तहत हम फिलिस्तीन के लोगों के उनकी जमीन पर हकों का समर्थन करते हैं। उनका हक है कि वे सम्मान और गरिमा के साथ रह सकें।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *