पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा प्रभारी मंत्री वाराणसी दो दिवसीय वाराणसी के भ्रमण पर
1 min read
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा प्रभारी मंत्री वाराणसी दो दिवसीय वाराणसी के भ्रमण पर
लखनऊ: 10 अक्टूबर, 2023- स्टार न्यूज़ भारत डेस्क
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री वाराणसी जयवीर सिंह कल अपराह्न से वाराणसी के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री अपराह्न 03ः00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर देर शाम अस्सी घाट वाराणसी पहुंचेगे। वहॉ पर सुबह-ए-बनारस के संयुक्त तत्वाधान मंे आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगे। इसका आयोजन श्री अतुल द्विवेदी निदेशक उ0प्र0 लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान द्वारा किया गया है।
अगले दिन पर्यटन मंत्री 12 अक्टूबर, 2023 को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरान्त पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक संसदीय जनसंपर्क कार्यालय 194 जवाहर नगर विस्तार, भेलूपुर वाराणसी में मा0 प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात लखनऊ के प्रस्थान करेंगे।