नगर आयुक्त के निर्देश पर ज़ोन-3 ने दिखाई मुस्तैदी, जानकीपुरम प्रथम वार्ड में टैक्स वसूली शिविर आयोजित

नगर आयुक्त के निर्देश पर ज़ोन-3 ने दिखाई मुस्तैदी, जानकीपुरम प्रथम वार्ड में टैक्स वसूली शिविर आयोजित
लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम के ज़ोन-तीन द्वारा टैक्स वसूली को लेकर सक्रियता दिखाई गई। जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में जानकीपुरम प्रथम वार्ड में 10 एवं 11 जनवरी को गृह कर जमा कराने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
इस वसूली कैम्प के दौरान वार्ड के कुल 167 भवनों से ₹2,63,422 (दो लाख तिरसठ हजार चार सौ बाईस रुपये) का गृह कर नगर निगम कोष में जमा कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, कैम्प का उद्देश्य नागरिकों को उनके ही वार्ड में कर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराना और लंबित कर वसूली को तेज करना रहा।
कैम्प के दौरान वार्ड के राजस्व निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और करदाताओं को कर भुगतान से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। स्थानीय नागरिकों ने वार्ड में ही सुविधा मिलने पर संतोष जताया।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह अन्य वार्डों में कैम्प लगाकर कर वसूली को गति दी जाएगी, ताकि नगर निगम की आय बढ़े और शहर के विकास कार्यों को और मजबूती मिल सके।
इलाके के राजस्व निरीक्षक मोहजीब ने बताया कि कैम्प में 5 नए भवनों का भी कर निर्धारण किया गया है



