नगर निगम लखनऊलखनऊ

लखनऊ:ओवरहेड टैंक सफाई के नाम पर फिर प्रभावित होगी जलापूर्ति, नागरिकों की बढ़ेगी परेशानी

ओवरहेड टैंक सफाई के नाम पर फिर प्रभावित होगी जलापूर्ति, नागरिकों की बढ़ेगी परेशानी

नगर निगम लखनऊ के जलकल विभाग द्वारा शहर में ओवरहेड टैंकों की सफाई का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसके चलते नागरिकों को बार-बार जलापूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी क्रम में टिकैत राय लेबर कॉलोनी क्षेत्र में स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई के कारण 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को कई इलाकों में सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहने की सूचना दी गई है।

जलकल विभाग के अनुसार, यह सफाई कार्य जनस्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक है ताकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार बिना वैकल्पिक व्यवस्था के पानी की आपूर्ति रोक दिए जाने से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। खासतौर पर कामकाजी लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को शाम के समय पानी न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के मुताबिक, टिकैत राय लेबर कॉलोनी, सुप्पा रौस, बड़ा तालाब कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में 12 जनवरी की शाम पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह मिलने वाली जलापूर्ति से ही पानी का भंडारण कर लें, ताकि शाम को किसी तरह की असुविधा न हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जलकल विभाग द्वारा पूर्व सूचना तो दे दी जाती है, लेकिन वैकल्पिक टैंकर या अतिरिक्त व्यवस्था अक्सर नाकाफी साबित होती है। कई इलाकों में तो सूचना के बावजूद लोग पानी के लिए भटकते नजर आते हैं।

विभाग ने यह भी बताया कि करेहटा, अम्बेडकर नगर क्षेत्र में स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई का कार्य 10 जनवरी 2026 को पूरा कर लिया गया है। बावजूद इसके, नागरिकों की मांग है कि भविष्य में ऐसे रखरखाव कार्यों के दौरान जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि “मेरा शहर मेरी शान” का नारा सिर्फ कागजों तक सीमित न रह जाए।

Related Articles

Back to top button