अटल नगर योजनाः 02 बीएचके के 634 फ्लैटों की भी हुयी लॉटरी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में हुआ लॉटरी का आयोजन
पारदर्शी प्रक्रिया से भवन मिलने पर खिले आवेदकों के चेहरे
देवपुर पारा स्थित एलडीए की अटल नगर आवासीय योजना के 02 बीएचके के 634 फ्लैटों का शुक्रवार को लॉटरी से आवंटन किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में हुयी लॉटरी में आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी ड्रा की पर्चियां निकलवायी गयीं। जिसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया गया। एलडीए द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में बरती गयी पारदर्शिता की लोगों ने खूब सराहना की।
एलडीए के अपर सचिव सी0पी0 त्रिपाठी ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना में 01 बीएचके और 02 बीएचके के फ्लैट्स हैं। 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इन फ्लैटों की कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू है। एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट के साथ-साथ स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग की सुविधा का प्रावधान किया है।
2299 लोगों को मिला अपना आशियाना
अटल नगर योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसम्बर, 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसमें कुल 5,781 लोगों ने पंजीकरण कराया। अपर सचिव ने बताया कि गुरूवार को पहले दिन की लॉटरी में 01 बीएचके के 1665 भवनों का आवंटन किया गया। वहीं, शुक्रवार को 02 बीएचके के 634 फ्लैटों का लकी ड्रा खोला गया। जिसमें खुले मंच पर आवेदकों को बुलाकर उन्हीं के हाथों से लॉटरी ड्रा की पर्चियां निकलवायी गयी। इस तरह से कुल 2299 लोगों को इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में अपने सपनों का आशियाना मिला।
लॉटरी के आयोजन में पत्नी के साथ पहुंचे प्रिंस कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने बड़ी उम्मीद से आवेदन किया था। लॉटरी में फ्लैट आवंटित होने पर प्रिंस बोले कि.. इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। वहीं, सफल आवंटी अंजू सिंह, शोभित श्रीवास्तव, शिव मिश्रा, लकी वर्मा, सुधांशु गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भवन मिलने पर एलडीए को धन्यवाद दिया।
Back to top button