लखनऊ-आवास विकास की कालोनी और सड़क पर कब्जा बिजली विभाग का – जनता परेशान जाए तो कहा जाए

इंदिरानगर की लिबर्टी कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही, सड़क के बीच गाड़े गए पोल बने लोगों की परेशानी
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र स्थित आवास विकास परिषद द्वारा विकसित लिबर्टी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। कॉलोनी की मात्र 15 फुट चौड़ी सड़क पर लेसा (विद्युत विभाग) द्वारा सड़क के ठीक बीचों-बीच डबल पोल लगाए जाने से स्थानीय नागरिकों को बीते कई वर्षों से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क संकरी होने के बावजूद बीच सड़क पर खड़े बिजली के पोल दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों, बुजुर्गों, बच्चों और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों के लिए यहां से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो गया है। बारिश के मौसम और रात के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
निवासियों ने कई बार बिजली विभाग और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक न तो पोल हटाए गए और न ही सड़क को सुरक्षित बनाए जाने की कोई पहल हुई। लोगों का आरोप है कि यह स्थिति आवास विकास परिषद की योजना और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के बीच तालमेल की कमी को दर्शाती है। स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन और ऊर्जा विभाग से मांग की है कि
समाज सेवी विवेक शर्मा ने उक्त मामले को एक्स पर पोस्ट कर जिम्मेदारों को आइना दिखाया है

➡️ सड़क के बीच लगे पोलों को तत्काल हटाकर किनारे शिफ्ट किया जाए
➡️ कॉलोनी की सड़क को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए
➡️ भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर जनसमस्या पर कब तक संज्ञान लेता है, या फिर लिबर्टी कॉलोनी के लोग यूं ही परेशानियों के बीच जीवन जीने को मजबूर रहेंगे।



