लखनऊ: जोन-3 में अतिक्रमण पर कार्रवाई, बुजुर्ग की शिकायत पर जेसीबी से हटवाई गई अवैध गुमटी

लखनऊ: जोन-3 में अतिक्रमण पर कार्रवाई, बुजुर्ग की शिकायत पर जेसीबी से हटवाई गई अवैध गुमटी
लखनऊ नगर निगम जोन-3 की टीम ने डंडहिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। *जोनल अधिकारी आकाश कुमार स्वयं एक बुजुर्ग दुकानदार की शिकायत* पर मौके पर पहुंचे और उनकी दुकान के सामने बिल्डर द्वारा रखवाई गई अवैध गुमटी को जेसीबी मशीन से हटवाया।
नगर निगम की टीम ने मौके पर स्वीकार किया कि बुजुर्ग की दुकान के सामने रखी गई भारी-भरकम गुमटी नियमों के विरुद्ध थी और इससे पीड़ित को लगातार परेशानी हो रही थी। कार्रवाई के बाद राहत महसूस करते हुए बुजुर्ग दुकानदार ने जोनल अधिकारी आकाश कुमार का आभार जताया और उनके त्वरित हस्तक्षेप की सराहना की।

जोनल अधिकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया था, जहां दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता भी कराया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
दिलचस्प बात यह रही कि कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग स्वयं को “स्वयंभू बीजेपी नेता” बताते हुए दबाव बनाने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने किसी भी दबाव में आए बिना नियमों के तहत कार्रवाई जारी रखी।
अंततः जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए नगर निगम की 296 टीम और जेसीबी मशीन के माध्यम से गुमटी को हटवाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार किसी भी दुकान के सामने इस प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है।
नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में संतोष देखा गया और प्रशासन की निष्पक्षता पर भरोसा मजबूत हुआ।
‼️👉रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज



