अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का सघन अभियान, कई क्षेत्रों में सड़कें और फुटपाथ कराए गए मुक्त
लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोध की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना रहा।
जोन–05 क्षेत्र के अंतर्गत चंदर नगर भूमिगत पार्किंग के आसपास से आलमबाग मेट्रो स्टेशन होते हुए अवध चौराहे तक दोनों पटरियों पर किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी और काउंटर सहित कुल 8 ठेले, 3 गुमटी और 10 काउंटर हटाए गए। इसके अतिरिक्त 2 लकड़ी की बेंच, 1 लोहे की बेंच, 2 बोर्ड और 1 ठेला जब्त किया गया। गंदगी और पॉलीथीन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 9,300 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया। इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक समाजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
इसी क्रम में जोन–07 में भी नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में व्यापक अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गूडम्बा चौराहे से टेढ़ी पुलिया तक तथा विकास नगर मोड़ से खुर्रमनगर चौराहे तक नाली, नालों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 5 काउंटर, 3 ठेले, 4 ठेलिया और 3 गुमटी हटाई गईं, जबकि 2 तराजू, 15 कैरेट, 2 टट्टर और 2 लोहे के स्टूल जब्त किए गए। अभियान कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य, ईटीएफ एवं 296 टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जोन–08 क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण, होल्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ वृहद कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में बेहसा मोड़ से अर्जुनगंज तक सड़क किनारे ठेले-खोपचे लगाकर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान मुर्गा जाली, लकड़ी की मेज, बेंच, फोल्डिंग चारपाई, प्लास्टिक कुर्सियां, स्टूल, छोटे सिलेंडर और लोहे के काउंटर सहित बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया।
वहीं जोन–03 में भी नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण प्रभारी राजीव शर्मा द्वारा कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया से सरगम अपार्टमेंट तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान करीब 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में यातायात बाधित करने वाले किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें और शहर को व्यवस्थित व स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Back to top button