China और Pak अब खाएंगे और खौफ, भारतीय वायुसेना को आज मिलेगा C-295 विमान, पढ़ें क्या है खासियत
1 min readभारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने वाले हैं। उनके अलावा वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन भी आधिकारिक रूप से आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिर भारत को C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन की जरूरत क्यों पड़ी।
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होने वाले हैं। उनके अलावा, वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ड्रोन उड़ान पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
भारतीय वायु सेना को सौंपा जाएगा C-295 विमान
जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में 50 से अधिक ड्रोन के लाइव हवाई प्रदर्शन होंगे। वहीं, C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन (C295 transport aircraft) भी आधिकारिक रूप से आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने वाला है।
राजनाथ सिंह इस विमान को भारतीय वायुसेना को सौपेंगे। कुछ दिनों पहले एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारत को C-295 विमान सौंपा था। बता दें कि कुल 56 C-295 विमान वायुसेना में शामिल किए जाएंगे, जिनमें से 40 ‘मेक इन इंडिया’ के आधार पर भारत में तैयार किया जाएगा । इन विमानों को टाटा और एयरबस मिलकर तैयार करेगी।