लखनऊ

लखनऊ-अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने एक साथ पंहुचा 25 बुलडोजर LDA का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा एक्शन 

अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने एक साथ पंहुचा 25 बुलडोजर LDA का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा एक्शन


काकोरी में एलडीए का बड़ा बुलडोजर एक्शन, 500 बीघा की अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए काकोरी क्षेत्र में 500 बीघा से अधिक जमीन पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में एलडीए के 25 बुलडोजर और 2 पोकलैंड मशीनें उतारी गईं।

शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ यह अभियान लगातार 11 घंटे तक चला। एलडीए की प्रवर्तन जोन-3 टीम ने बंधन सिटी और कनौजिया सिटी नाम से की जा रही अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह तोड़ दिया।

25 जेसीबी से चला ध्वस्तीकरण अभियान

कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बनाई गई सड़कें, नालियां, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस, स्टोर और बिजली के खंभों को जमींदोज कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

एलडीए की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई

यह अभियान एलडीए की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले कुकरैल नदी के किनारे बसे अकबर नगर को हटाया गया था, जो प्रदेश का सबसे बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान था।

इन अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई।
अभियान की निगरानी अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी और एसडीएम विराग कावरिया ने की।

कहां-कहां हो रही थी अवैध प्लाटिंग

एलडीए अधिकारियों के अनुसार—

  • ग्राम दोना और तेजकृष्ण खेड़ा में करीब 380 बीघा में बंधन सिटी
  • ग्राम सकरा में करीब 150 बीघा में कनौजिया सिटी

इन दोनों कॉलोनियों का कोई भी लेआउट एलडीए से स्वीकृत नहीं था।

दोबारा निर्माण पर होगी एफआईआर

विहित न्यायालय के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एलडीए ने मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि दोबारा अवैध निर्माण किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

एलडीए की इस कार्रवाई से साफ संदेश है—
बिना अनुमति कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई तय है।

 

Related Articles

Back to top button