लखनऊ

हैदराबाद–गोरखपुर विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ी, कोचों की संख्या में भी बदलाव

हैदराबाद–गोरखपुर विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ी, कोचों की संख्या में भी बदलाव

गोरखपुर, 12 दिसंबर 2025।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हैदराबाद–गोरखपुर–हैदराबाद विशेष ट्रेन (07075/07076) के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। साथ ही, बढ़ाई गई अवधि में ट्रेन की कोच संरचना में भी बदलाव किया गया है।

ट्रेन संचालन का विवरण

  • 07075 हैदराबाद–गोरखपुर विशेष ट्रेन
    यह ट्रेन 9, 16 और 23 जनवरी 2026 को अपने पहले से तय मार्ग पर चलेगी।
    वहीं 30 जनवरी 2026 को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद–मुदखेड़–पूर्णा–अकोला–इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 07076 गोरखपुर–हैदराबाद विशेष ट्रेन
    यह ट्रेन 11, 18 और 25 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।
    जबकि 1 फरवरी 2026 को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग इटारसी–अकोला–पूर्णा–मुदखेड़–सिकंदराबाद से संचालित होगी।

कोच संरचना में बदलाव

नई व्यवस्था के अनुसार इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं—

  • एसी सेकंड क्लास के 4 कोच
  • एसी थर्ड क्लास के 8 कोच
  • स्लीपर क्लास के 6 कोच
  • सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 कोच
  • 1 एलएसएलआरडी कोच
  • 1 जनरेटर सह लगेजयान कोच

रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button