लखनऊ

लखनऊ-इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर लगा सरकारी सड़क पर कब्जे का आरोप, निजी फायदे के लिए सर्विस लेन पर खड़ी कर दी बाउंड्री वाल

सरकारी सड़क पर कब्जे का आरोप, पेट्रोल पंप संचालक पर उठे सवाल

लखनऊ। कल्याणपुर–विकास नगर रिंग रोड पर जगरानी हॉस्पिटल के सामने स्थित इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगा है।

आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक ने निजी लाभ के लिए सार्वजनिक उपयोग की सर्विस लेन पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी, जिससे आम जनता की आवाजाही बाधित हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस सर्विस लेन का निर्माण आम नागरिकों की सुगम आवाजाही के लिए किया गया था, उसी पर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है।

इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।
इस मामले को लेकर लखनऊ के समाजसेवी विवेक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शिकायत दर्ज कराते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों और संबंधित विभागों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण कैसे हो गया और जिम्मेदार अधिकारी अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर पाए।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि लखनऊ नगर निगम के जोन-7 के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बाउंड्री वॉल नहीं हटाई गई तो जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

अब देखना यह है कि शिकायत के बाद प्रशासन और इंडियन ऑयल प्रबंधन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाते हैं और कब तक सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त कर आम जनता के लिए खोला जाता है।

Related Articles

Back to top button