लखनऊ

लखनऊ-इंदिरा नगर–सर्वोदय नगर में विकास की बड़ी सौगात: विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने किए दो प्रमुख कार्यों का शिलान्यास, स्थानीय लोगों में उत्साह

इंदिरा नगर–सर्वोदय नगर में विकास की बड़ी सौगात: विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने किए दो प्रमुख कार्यों का शिलान्यास, स्थानीय लोगों में उत्साह

लखनऊ, 24 नवम्बर 2025
लखनऊ पूर्वी विधानसभा को नई दिशा देने की कड़ी में मंगलवार का दिन विकास कार्यों के नाम रहा। विधायक  ओ. पी. श्रीवास्तव ने सर्वोदय नगर और इंदिरा नगर में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। दोनों जगहों पर स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला।


सर्वोदय नगर में सड़क, नाली और द्वार सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत

सुबह विधायक श्रीवास्तव सर्वोदय नगर स्थित वीर विनायक दामोदर द्वार पहुंचे, जहां सौंदर्यीकरण, सड़क मरम्मत और नाली निर्माण के बहुप्रतीक्षित कार्य का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी, मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
नागरिकों ने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से इन कार्यों की प्रतीक्षा कर रहा था, इसलिए आज का दिन काफी राहत देने वाला है।


इंदिरा नगर विरासत पार्क में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का शिलान्यास

इसके बाद विधायक इंदिरा नगर के सेक्टर–11 स्थित विरासत पार्क पहुंचे, जहाँ इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली निर्माण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद भृगुनाथ शुक्ला भी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने पार्क के विकास को एक बड़ी उपलब्धि बताया।

विकास की रफ्तार नहीं रुकेगी”—विधायक श्रीवास्तव

शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा,
“लखनऊ पूर्वी विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता है। सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक पूरे कराए जाएंगे। जनता का सहयोग और विश्वास हमें निरंतर बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।”


 

Related Articles

Back to top button