लखनऊ

मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं” — इसी थीम पर बनेगा ब्रिज

अहमदाबाद के “अटल ब्रिज” की तर्ज पर बनेगा

गोमती नदी पर बनेगा 180 मीटर लंबा “स्माइलिंग पेडेस्ट्रियन ब्रिज”
लागत– 54 करोड़ रुपये, रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ेगा

लखनऊ में गोमती नदी पर एक शानदार पेदेस्ट्रियन ब्रिज बनने जा रहा है। 54 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह 180 मीटर लंबा पुल रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ देगा। इसकी खूबसूरती और डिजाइन लखनऊ को एक नई पहचान देगी। एलडीए ने इसके निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है। शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।


 अहमदाबाद के “अटल ब्रिज” की तर्ज पर बनेगा

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह ब्रिज एडीसीपी ऑफिस के पास बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन देशभर से भेजी गई 25 डिजाइनों में से चुनी गई है। ज्यूरी ने मुंबई की आरवैम्प स्टूडियो की डिजाइन को सर्वोत्तम माना।
ब्रिज बनने के बाद नदी के दाएं किनारे पर बने क्रिकेट स्टेडियम, विवाह स्थल, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां और ज्यादा उपयोगी होंगी।


 12 मीटर चौड़ा, कुल लंबाई 380 मीटर

  • पुल की मुख्य लंबाई — 180 मीटर
  • रैम्प व प्लेटफॉर्म जोड़कर कुल लंबाई — 380 मीटर
  • चौड़ाई — 12 मीटर, ताकि लोग आराम से टहल सकें
  • पुल को मजबूत बनाने के लिए — 13 पीयर्स
  • नीचे 30 और 40 मीटर के प्लेट गर्डर स्पैन होंगे, जहां खड़े होकर लोग नदी का नजारा ले सकेंगे।

 “मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं” — इसी थीम पर बनेगा ब्रिज

यह ब्रिज पूरी तरह स्माइलिंग थीम पर आधारित होगा।
इस पर—

  • स्टाम्प कंक्रीट,
  • जीआरसी पैनल,
  • ग्रेनाइट,
  • एसीपी पैनल,
    का काम होगा।

पुल पर टेन्साइल रूफिंग, स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड और फ्लोर लाइट्स लगेंगी, जिससे रात में पुल बेहद खूबसूरत दिखेगा। साथ ही सजावटी पौधे और फूलदार पेड़ों के साथ लैंडस्केपिंग भी की जाएगी।

 

गोमती नदी पर 54 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा 180 मीटर लंबा पेडेस्ट्रियन ब्रिज

  • एडीसीपी ऑफिस के पास बनेगा पुल, रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ेगा
  • ग्लोबल कॉम्पटीशन में चयनित आर्किटेक्चर डिजाइन के आधार पर होगा निर्माण
  • मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं’ की थीम पर बनाया जाएगा यह स्माइलिंग ब्रिज

गोमती नदी पर 54 करोड़ रूपये की लागत से 180 मीटर लंबा पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनाया जाएगा, जोकि रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ेगा। इसकी आकर्षक संरचना व खूबसूरती लखनऊ को नयी पहचान देंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस ब्रिज के निर्माण की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही परियोजना का काम शुरू करा दिया जाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अहमदाबाद के अटल ब्रिज की तर्ज पर गोमती नदी पर एडीसीपी ऑफिस के पास पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जोकि रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ेगा। ब्रिज की डिजाइन अनूठी व बेहद खास हो, इसके लिए आर्किटेक्ट डिजाइन कॉम्पटीशन आयोजित कराया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 25 आर्किटेक्ट संस्थाओं ने हिस्सा लेते हुए ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन भेजे थे। ज्यूरी पैनल ने मुंबई की संस्था आरवैम्प स्टूडियो की डिजाइन को चयनित किया। जिसके आधार पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। यहां ब्रिज बनने से गोमती नदी के दायें किनारे पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और वहां विकसित क्रिकेट स्टेडियम, विवाह स्थल, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वॉटर स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों की उपयोगिता सार्थक होगी।

12 मीटर चौड़ा होगा ब्रिज
उपाध्यक्ष ने बताया कि नदी पर यह ब्रिज 180 मीटर लंबा होगा, रैम्प और प्लेटफार्म को मिलाकर इसकी कुल लंबाई 380 मीटर तक होगी। लोग आसानी से ब्रिज पर चहलकदमी कर सके, इसके लिए इसकी चौड़ाई 12 मीटर रखी जाएगी। ब्रिज के स्ट्रक्चर को संभालने के लिए 13 पीयर्स बनाए जाएंगे। पुल के तल पर 30 मीटर और 40 मीटर चौड़े स्पैन प्लेट गर्डर्स दिये जाएंगे, जहां लोग खड़े होकर नदी का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा स्टील ट्यूबलर सेक्शन से ब्रिज के किनारों की संरचना की जाएगी।

स्माइलिंग थीम पर होगा ब्रिज

पेडेस्ट्रियन ब्रिज ‘मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं’ की स्माइलिंग थीम पर होगा, जिसकी झलक इसकी डिजाइन में भी दिखेगी। पुल की सतह पर स्टाम्प कंक्रीटिंग, जीआरसी पैनल, ग्रेनाइट, एसीपी पैनल का काम कराया जाएगा। इसके अलावा टेन्साइल स्ट्रक्चर से रूफिंग की जाएगी। पुल पर स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स व फ्लोर लाइट्स लगवायी जाएंगी, जिससे रात के समय पर्याप्त रोशनी के साथ पुल की सुंदर आकृति दिखेगी। ब्रिज पर सजावटी पौधों व छोटे फूलदार वृक्षों के साथ लैंडस्केपिंग का कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण व अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों मेें लगभग 54 करोड़ रूपये की लागत आएगी।

 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button