LDA ने 150 बीघा जमीन को लिया कब्जे में ,लग गया लाल पिलर

वरूण विहार के लिए 105 बीघा जमीन का लिया गया कब्जा
-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी वरूण विहार योजना
-450 बीघा जमीन का हुआ बैनामा, किसानों को 300 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि वितरित

आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरूण विहार योजना के लिए एलडीए ने जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को एलडीए की टीम ने ग्राम- दोना और तेजकृष्ण खेड़ा में अभियान चलाकर लगभग 105 बीघा जमीन का कब्जा प्राप्त किया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लगभग 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में वरूण विहार योजना विकसित की जाएगी, जोकि प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना होगी। इसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि चिन्हित की गयी है।
यहां लगभग 22,403 किसानों से प्राधिकरण के पक्ष में जमीन का बैनामा कराया जाना है। इस पर तेजी से काम चल रहा है और अभी तक किसानों को 300 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि वितरित करते हुए लगभग 450 बीघा जमीन का बैनामा कराया जा चुका है। सोमवार को एस0डी0एम0 विराग करवरिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र शुक्ला व उनकी टीम ने मौके पर अभियान चलाकर 105 बीघा जमीन का कब्जा प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि वरूण विहार योजना में कुल 25 सेक्टर होंगे, जिनमें 15 हजार से अधिक भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। इससे बड़ी आबादी को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। योजना में 800 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वॉटर बॉडीज विकसित की जाएगी, जिसमें 01 अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व सेंट्रल पार्क होगा। इसके अलावा 300 एकड़ क्षेत्रफल मेें लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा।



