लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़: LDA की बड़ी कार्रवाई — गोसाईंगंज व ठाकुरगंज में 5 अवैध निर्माण सील!

ब्रेकिंग न्यूज़: LDA की बड़ी कार्रवाई — गोसाईंगंज व ठाकुरगंज में 5 अवैध निर्माण सील!
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज और ठाकुरगंज क्षेत्र में 5 अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 और जोन-7 की संयुक्त टीमों द्वारा की गई।
🔹 जोन-2 की कार्रवाई — गोसाईंगंज में 3 अवैध कॉम्प्लेक्स सील
जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया:
- 120 वर्गमीटर, मालिक: निखिल मिश्रा, स्थान: बलियाखेड़ा — अवैध व्यावसायिक निर्माण।
- 180 वर्गमीटर, मालिक: राम बहादुर, स्थान: न्यू जेल रोड — बिना मानचित्र स्वीकृति निर्माण।
- 300 वर्गमीटर, मालिक: अजय कुमार गुप्ता, कपिल गुप्ता व अन्य, स्थान: यूको बैंक के सामने — व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण।
तीनों निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति पाए जाने पर तुरंत सील कर दिए गए।
🔹 जोन-7 की कार्रवाई — ठाकुरगंज में 2 अवैध निर्माण पर ताला
जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार के अनुसार:
- 180 वर्गमीटर, मालिक: सैय्यद अली व अन्य, स्थान: सरफराजगंज, जनता डेयरी के पास — अवैध व्यावसायिक निर्माण।
- 70 वर्गमीटर, मालिक: मोहम्मद तलहा, मोहम्मद हारून व अन्य, स्थान: घासमंडी, नेपियर रोड — कॉम्पलेक्स निर्माण।
दोनों निर्माण को मानचित्र स्वीकृति नहीं होने पर सील कर दिया गया।
✅ एलडीए का संदेश साफ: अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं
बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे निर्माणों पर एलडीए की सख्ती लगातार जारी है। प्राधिकरण अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई अभियान के रूप में जारी रहेगी।



