लखनऊ-जोन–3 में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए जोनल अधिकारी PCS आकाश कुमार ने की बैठक-हुआ अहम खुलासा

रितेश श्रीवास्तव
जोन–3 में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए जोनल अधिकारी PCS आकाश कुमार की सख्त कार्रवाई

लखनऊ। नगर निगम के जोन–3 में सफाई व्यवस्था में चल रही अनियमितताओं को देखते हुए जोनल अधिकारी PCS आकाश कुमार ने मंगलवार को सफाई निरीक्षकों, ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक आयोजित की। बैठक में हाजिरी में गड़बड़ी और फील्ड में कम कर्मचारियों की उपस्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई।
बैठक में बताया गया कि कई वार्डों में कागज़ों पर 100% उपस्थिति दर्ज की जाती है, जबकि वास्तविक रूप से कर्मचारी कम संख्या में पाए जाते हैं। ठेकेदारों द्वारा अपने निजी सुपरवाइजर लगाकर हाजिरी में हेरफेर किए जाने की शिकायतें भी सामने आईं।
इस पर जोनल अधिकारी ने निर्देश दिया कि अब हर वार्ड में नगर निगम के दो नियमित सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे, जो हाजिरी, ड्यूटी लिस्ट और फील्ड निरीक्षण की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि जितने कर्मचारी सूची में दर्शाए गए हैं, उतने ही फील्ड में मौजूद होने चाहिए।
हाल में नगर आयुक्त द्वारा फैजुल्लागंज-3 में किए गए निरीक्षण के दौरान कई सफाई कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने तथा गंदगी को लेकर SS कंस्ट्रक्शन पर ₹10,000 जुर्माना लगाया गया था। इसी घटना के बाद जोन–3 में निगरानी को और कड़ा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सभी सफाई निरीक्षक, अधिकांश ठेकेदार और LSA जोनल प्रभारी प्रशांत मिश्रा शामिल हुए। हालांकि जोनल सेनेटरी अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे, जिससे नाराजगी भी जताई गई।
जोनल अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सफाई कर्मी सेफ्टी किट पहनकर ही कार्य करें और हाजिरी तथा रिपोर्टिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम का दावा है कि नए सुपरविजन सिस्टम के लागू होने से सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा और हाजिरी में फर्जीवाड़ा रुक सकेगा।
PCS आकाश कुमार के बड़े निर्देश
✔ हर वार्ड में सरकारी सुपरवाइजर—
✔ 100% कर्मचारी उपस्थिति – बिना बहाने
✔ सभी सफाई कर्मी सेफ्टी किट पहनकर ही मैदान में उतरें
✔ ड्यूटी लिस्ट, हाजिरी और निगरानी रिपोर्ट का
रोज़ाना क्रॉस-चेक
✔ ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई—“जितने आदमी दिखाए, उतने मैदान में चाहिए”



