LDA NEWS-गोमती नगर विस्तार में अवैध डेयरी व झुग्गियों पर LDA की बड़ी कार्रवाई-

गोमती नगर विस्तार में अवैध डेयरी व झुग्गियों पर LDA की बड़ी कार्रवाई
सेक्टर-1 में सड़क किनारे बने अस्थाई निर्माण ढहाए, कई ने मांगा समय
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। कार्रवाई सेक्टर-1 में ग्वारी फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर की गई, जहां डेयरी, झुग्गी-झोपड़ी, कार वर्कशॉप और कबाड़ की दुकानें बनाकर सालों से अतिक्रमण किया गया था।
LDA के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध डेयरियों के कारण इलाके में गंदगी, जलभराव और दुर्गंध की समस्या बढ़ रही थी। डेयरी संचालक बिजली के खम्भों से पशुओं को बांधकर सर्विस रोड तक कब्जा जमा लेते थे, जिससे राहगीरों का रास्ता बाधित होता था। उपाध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार सुबह जोन-1 की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
जोनल अधिकारी संगीता राघव और प्रभारी अधिकारी (अर्जन) विपिन कुमार शिवहरे के नेतृत्व में प्रवर्तन और अर्जन अनुभाग की संयुक्त टीम ने एक दर्जन से अधिक अवैध डेयरी, झोपड़ियां और दुकानों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण पुलिस बल भी मौजूद रहा।
मौके पर कुछ परिवार ऐसे मिले, जिन्होंने खुद से झुग्गी खाली करने के लिए थोड़ा समय मांगा। अधिकारियों ने मानवता के आधार पर उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी है। जोनल अधिकारी ने बताया कि तय समय के बाद भी कब्जा खाली न करने पर दोबारा अभियान चलाकर क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
LDA की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत जताई है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी हुई है, गंदगी कम होगी और आवागमन सुगम होगा।



