उत्तर प्रदेश

सीतापुर में रसल वाइपर साँप का आतंक, अब तक 3 की मौत – प्रशासन मौन

सीतापुर में रसल वाइपर साँप का आतंक, अब तक 3 की मौत – प्रशासन मौन

सीतापुर जिले के बिस्वा तहसील के अंतर्गत आने वाले बेलहा दरियाना गाँव में इन दिनों रसल वाइपर (Russell’s Viper) साँप का आतंक फैला हुआ है। गाँव के लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि पिछले चार महीनों में चार लोगों को इस जहरीले साँप ने काटा, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति लखनऊ के KGMU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

गाँव के निवासियों के अनुसार, साँपों की संख्या अचानक बढ़ने से ग्रामीण भयभीत हैं। पड़ोसी गाँव के सुरेंद्र अवस्थी ने बताया कि “वह खेत में धान कटवाने गए थे, तभी अचानक रसल वाइपर साँपों का झुंड सामने आ गया। जैसे-तैसे जान बचाकर भागे।” ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग की टीम अब तक गाँव नहीं पहुँची है, जिससे लोगों में नाराज़गी है।

अब तक गाँव में हुई घटनाओं में सबसे पहले 50 वर्षीय शिव प्रकाश को रसल वाइपर ने काटा, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके कुछ दिनों बाद किसान संजय मिश्रा अपने खेत में काम कर रहे थे जब उन्हें भी यही साँप ने काटा और उनकी भी मौत हो गई। तीसरी घटना में एक बच्ची इस खतरनाक साँप का शिकार बनी और उसने भी दम तोड़ दिया। हाल ही में चौथी घटना एक सप्ताह पहले हुई, जिसमें एक युवक को रसल वाइपर ने काटा और वह गंभीर हालत में लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, रसल वाइपर भारत के सबसे जहरीले साँपों में से एक है, जिसे ‘चार बड़े विषैले साँपों’ (Big Four Snakes) में गिना जाता है — कोबरा, करैत, रसल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर। इसका विष अत्यंत घातक होता है, जो इंसान के खून को जमाकर नसों को बंद कर देता है, जिससे पीड़ित की मौत कुछ ही घंटों में हो सकती है। इसकी लंबाई 3 से 5 फीट तक होती है और यह सामान्यतः खेतों, झाड़ियों या बरसात के मौसम में पानी भरे क्षेत्रों में पाया जाता है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि गाँव में तत्काल वन विभाग की सर्च टीम भेजी जाए, ताकि इन जहरीले साँपों को पकड़ा जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो वे सामूहिक रूप से धरना देने को मजबूर होंगे।

इलाके के गो रक्षा प्रमुख सुजीत अवस्थी ने मामले को लेकर उठाया था आवाज , सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था- सुजीत अवस्थी की वाल से 

जिला_सीतापुर: तंबौर थाना क्षेत्र के बेलहा गांव ग्राम सभा बेलहा- दारियाना में सांपों का आतंक बहुत ही ज्यादा है….
अजगर के आकार का यह दिखाने वाला सर्प *#रसेल_वाइपर सर्प* है जो एक विशेष प्रकार का जहरीला सर्प है मेरे गांव (बेलहा)में अधिक हो गए हैं अभी कुछ दिनों पूर्व में *श्री_शिव_प्रकाश_शुक्ला जी* की सर्प के काटने से मृत्यु हो गई थी
उसके बाद *#श्री_संजय_मिश्रा_जी* को सर्प ने काट लिया था जिनका इलाज KGMU में तकरीबन एक माह चला उसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार आया भोलेनाथ की कृपा से अब वह पूर्ण स्वस्थ है लेकिन अभी तीन दिन पूर्व गांव के 3 व्यक्ति *#श्री_राकेश_मिश्रा जी* को फिर से सर्प ने काट लिया जिनका इलाज KGMU में चल रहा है भगवान से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाए 🙏
सर्प रसेल वाइपर गांव में अधिक हो गए हैं जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है लोग खेतों को नहीं जा पा रहे हैं और फसल पक्की हुई लगी है डर का माहौल बना हुआ है अलग-अलग खेतों पर ग्रामीणों के द्वारा कार्य के दौरान अभी तक छह सर्प मिले हैं जिनको ग्रामीणों को द्वारा मारा गया है लेकिन अभी भी ग्रामीणों में भय व्याप्त है हर जगह हर स्थान पर यह जहरीले सर्प दिखाई दे रहे हैं….हम एक बार निवेदन करेंगे कि इनका *वन विभाग_की_टीम_के_द्वारा_रेक्सयू_करके_इनको_पकड़ा जाए जिससे ग्रामीण में भय ना रहे और लोग अपने खेतों में सुरक्षित जा सकें…🙏

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button