लखनऊ

एलडीएः दिवाली पर बुक हुये 589 फ्लैट, 6 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

एलडीएः दिवाली पर बुक हुये 589 फ्लैट, 6 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जन सामान्य की डिमाण्ड पर बढ़ायी छूट की अवधि

‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के फ्लैटों पर मिलेगी 01 से 02 लाख रूपये की सीधी छूट

45 से 90 दिनों में पूर्ण धनराशि जमा करने पर मिलेगी 06 से 03 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट

लखनऊ में अपना घर लेने का सपना देख रहे लोगों को एलडीए के अपार्टमेंट्स खूब भा रहे हैं। इस बार दिवाली के अवसर पर एलडीए के 589 फ्लैट बुक हुये। लोगों के इस जबरदस्त रूझान को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने फ्लैट्स पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की अवधि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह ऑफर 6 नवम्बर, 2025 तक वैध रहेगा और फ्लैट लेने पर 01 से 02 लाख रूपये तक की सीधी छूट मिलेगी। इसके साथ पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रेडी टू मूव फ्लैट्स को ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत बेचा जा रहा है। इस बार फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य में 22 सितम्बर से 22 अक्टूबर, 2025 तक फ्लैटों पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर निकाला गया था। इसके अनुसार 20 लाख से 50 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर 01 लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रूपये की छूट और 75 लाख रूपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 02 लाख रूपये की छूट का प्रावधान किया गया था।

लोगों ने इस ऑफर को खूब सराहा और महज 30 दिनों के अंदर 589 फ्लैटों की बुकिंग हुयी। इसे ध्यान में रखते हुए ऑफर की अवधि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब लोग 6 नवम्बर, 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाकर फ्लैट खरीद सकेंगे। इसके साथ पहले से दी जा रहीं अन्य प्रकार की सहूलियत व छूट भी प्रभावी रहेंगी। जिसके तहत 45 से 90 दिनों के अंदर फ्लैट की पूर्ण धनराशि जमा करने पर 06 से 03 प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी।

500 से 1900 वर्गफिट के फ्लैट उपलब्ध

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के 01 बी0एच0के0, 02 बी0एच0के0 व 03 बी0एच0के0 फ्लैट उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रूपये से 1.08 करोड़ रूपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास एवं ई0डब्ल्यू0एस0 को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेगा।

इन अपार्टमेंट्स में सर्वाधिक बिक्री

अपर सचिव सी0पी0 त्रिपाठी ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन पर एलडीए के फ्लैटों की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। इसमें देवपुर पारा योजना में सर्वाधिक 382 फ्लैटों की बुकिंग हुयी, जबकि सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इन्क्लेव-2 में 56 फ्लैट बुक हुये। इसी तरह अश्लेषा अपार्टमेंट के 18 और रश्मि लोक अपार्टमेंट के 15 फ्लैटों की बुकिंग हुयी।

इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट
– गोमती नगर योजना
– जानकीपुरम योजना
– प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
– अलीगंज योजना
– कानपुर रोड योजना
– देवपुर पारा योजना
– शारदा नगर योजना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button