भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन दिवस पर हुआ विशेष हवन-पूजन का आयोजन

📿 भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन दिवस पर हुआ विशेष हवन-पूजन का आयोजन
रायबरेली। ऊंचाहार विकासखंड के ग्राम सलीमपुर भैरों उर्फ अकोढि़या स्थित श्री चित्रगुप्त जी महाराज के अति प्राचीन मंदिर पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजन दिवस के अवसर पर विशेष हवन-पूजन कार्यक्रम बड़े ही धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में ग्राम एवं क्षेत्र के समस्त कायस्थ बंधुओं ने भाग लिया। पूजन के दौरान परम पिता ब्रह्मा के दिव्य अंश भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज से समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए सद्बुद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि तथा समाज में प्रेम और सौहार्द की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कायस्थ बंधुओं में —
श्री श्याम श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, प्रसून श्रीवास्तव, अन्नू श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, भोला श्रीवास्तव, केशव श्रीवास्तव, ब्रिजेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, निशि श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, मितुल श्रीवास्तव एवं प्रिंस श्रीवास्तव सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।



