PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी विधायक OP श्रीवास्तव ने उठाया झाड़ू-दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छ भारत का संकल्प : विधायक ओपी श्रीवास्तव
_रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज_
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव स्वयं मैथलीशरण गुप्त वार्ड के बूथ संख्या 163 पर सुबह 7 बजे पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर पार्क की सफाई की।
विधायक श्रीवास्तव ने साफ–सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि हर नागरिक का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, गली, मोहल्ले व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का जिम्मा उठाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर सफाई अभियान को सफल बनाया।



