लखनऊ- कुर्सी रोड इलाके में बिजली चोरी करते 16 लोग पकड़े गए-एफआईआर दर्ज

बीकेटी डिवीजन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 16 लोग रंगे हाथ पकड़े गए
लखनऊ।
बख्शी का तालाब (बीकेटी) डिवीजन में विद्युत चोरी पर नकेल कसने के लिए अधिशाषी अभियंता पंकज गुप्ता के नेतृत्व में बुधवारसुबह तड़के विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 33/11 केवी इन्टीपल यूनिवर्सिटी उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर दबिश दी गई, जहां पर 16 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
जांच के दौरान अलग-अलग मोहल्लों और गांवों में उपभोक्ता सीधे तार डालकर या मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत आपूर्ति का दुरुपयोग करते पाए गए। पकड़े गए उपभोक्ताओं में रिजवान, आलिया खातून, अतीक, बच्चन, जमाल अहमद, दीपक, नदीम, अलीम, जिकरा बानो, सब्बीर, रस्सन, सईद, मोबीन, मनोज कुमार सिंह व नितीष सिंह समेत कुल 16 लोग शामिल हैं। इनमें से कई उपभोक्ताओं पर 1000 वाट से लेकर 10,000 वाट तक का अतिरिक्त भार अवैध रूप से उपयोग करते हुए पाया गया।
विद्युत विभाग ने मौके पर ही चेकिंग रिपोर्ट तैयार कर जुर्माना आरोपित किया और चेतावनी दी कि दोबारा चोरी की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिशाषी अभियंता पंकज गुप्ता ने बताया कि विभाग की ओर से ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि विद्युत चोरी पर अंकुश लगे और राजस्व की हानि रोकी जा सके।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अवैध कनेक्शन से बाज आएं और नियमित बिल जमा कर विद्युत आपूर्ति का लाभ उठाएं। विभाग का कहना है कि विद्युत चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित होती है। फिलहाल विभाग की ओर से सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।



