लखनऊ

गुडम्बा पुलिस ने अवैध पटाखा विस्फोट मामले में पचीस हजार के चार इनामी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 


 थाना गुडम्बा पुलिस की बड़ी सफलता

बेहटा विस्फोट कांड के 4 वांछित इनामी अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ। थाना गुडम्बा पुलिस ने ग्राम बेहटा विस्फोट कांड में फरार चल रहे 25-25 हज़ार रुपये के इनामी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से न केवल स्थानीय जनता में पुलिस की कार्यकुशलता पर विश्वास बढ़ा है बल्कि अपराधियों में कड़ी कार्यवाही का खौफ भी दिखाई दे रहा है।

जानिए क्या था मामला

गौरतलब है कि दिनांक 31 अगस्त 2025 को ग्राम बेहटा थाना गुडम्बा स्थित एक मकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया था। इस हादसे में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुँचा। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद से मलबे से 7 लोगों को बाहर निकाला गया था, जिनमें से 4 की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुँचे और बम निरोधक दस्ते (BDDS) एवं डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई।

जांच में सामने आया कि कुछ लोगों द्वारा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा था। इसी कारण यह बड़ा हादसा घटित हुआ। मामले में थाना गुडम्बा पर विस्फोटक अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार हुए इनामी अपराधी

पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा फरार अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। लगातार तलाश के बाद आज थाना गुडम्बा पुलिस टीम ने मौर्या भट्टा क्षेत्र से चारों वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में –

  1. अली अकबर पुत्र मोहम्मद अयुब (47 वर्ष)
  2. मो0 वारिस उर्फ शेरु पुत्र स्व0 मुन्ना (40 वर्ष)
  3. शानू उर्फ शोएब पुत्र स्व0 मुन्ना (24 वर्ष)
  4. मो0 अफजल पुत्र मो0 नसीम (26 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल गिरफ्तारी अभियान में SHO प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक हरिओम पटेल, उपनिरीक्षक संदीप सिंह गौर, उपनिरीक्षक यशपाल सहित कई जांबाज़ पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने न केवल फरार अपराधियों को दबोचा बल्कि बरामद विस्फोटक सामग्री को भी समय रहते निष्क्रिय कराया।

जनता में भरोसा, अपराधियों में खौफ

इस कार्रवाई से साफ है कि लखनऊ पुलिस अवैध गतिविधियों और विस्फोटक पदार्थों के काले कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। गुडम्बा पुलिस की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और भरोसे की भावना मज़बूत हुई है, वहीं अपराधियों में पुलिस की सख्ती का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button