लखनऊ

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मृतक आश्रितो को बांटे नियुक्ति पत्र-

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज


✍️ एलडीए में 06 आश्रितों को लिपिक, 01 को अनुचर पद पर नियुक्ति

लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में सोमवार को 07 मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि –

सेवा का अवसर केवल नौकरी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना ही कर्मचारियों की असली पहचान है।”—प्रथमेश कुमार

📌 अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक आश्रितों में हर्ष यादव, अनुराग यादव, कंचन, विधि श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह एवं नितेश गौड़ को कनिष्ठ लिपिक तथा रेखा को अनुचर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की सकारात्मक पहल

प्रथमेश कुमार का कार्यकाल एलडीए में पारदर्शिता, बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और कर्मचारियों के कल्याणकारी फैसलों के लिए जाना जा रहा है। मृतक आश्रितों को सेवायोजन देकर उन्होंने न सिर्फ संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि हर परिवार को समय पर सहयोग मिले।

“नौकरी सेवा ही नहीं, जिम्मेदारी भी है” – उपाध्यक्ष
7 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
पारदर्शिता और संवेदनशीलता का उदाहरण पेश


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button